प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पिछलों दिनों मालदीव (Maldives) दौरे पर गए थे, प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के दौरे से मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू भी खासा उत्साहित हैं...हालांकि कुछ समय पहले भारत और मालदीव के संबंधों में कुछ खटास सी आ गई थी....लेकिन अब दोनों देश एक दूसरे के सहयोग की बात कह रहे हैं...वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर सिंह ने भारत और मालदीव के रिश्तों में सुधार की वजह क्या रही..इसे लेकर मालदीव (Maldives) में भारत के उच्चायुक्त जी बालासुब्रमण्यम (G Balasubramanian) से खास बातचीत की। आपको बता दें कि पीएमम मोदी (PM Modi) को रिसीव करने के लिए माले एयरपोर्ट पर खुद राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohamed Muizzu) अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ पहुंचे थे...इस दौरान पीएम मोदी के स्वागत में किसी तरह की कसर नहीं छोडी गई।
#pmmodimaldivesvisit #pmmodiukmaldives visit, #maldivesvisitbypmmodi #pmmodivisitmaldive #pmmodimaldivesvisitlive #MohamedMuizzu
~HT.318~ED.106~CO.360~